महिंद्रा आने वाले हफ्तों में XUV300 कॉम्पैक्ट suv का update वर्जन लॉन्च करने वाली है. नए मॉडल को भारतीय सड़कों पर कई बार testing के दौरान देखा गया है.
upcoming compact suvs in india
New Compact SUVs Arriving: फिलहाल suv सेगमेंट देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर है और हर वाहन निर्माता company तेजी से बढ़ते इस स्पेस में खुद को शामिल करना चाहती है. पहली बार कार खरीदने वालों के बीच सब-4 मीटर suv भी लोकप्रियता हासिल कर रही है. सब-4 meter suv सेगमेंट में फिलहाल में maruti ब्रेज़ा, TATA nexa और हुंडई वेन्यू का बोलो बाला है. लेकिन, अगले 1 ईयर हमारे बाजार में 3 और मॉडल लॉन्च किए जाएंगे.
स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी
स्कोडा ने कह है की वह 2025 की पहली 3मंथ में देश में एक नई सब-4 मीटर suv पेश करेगी. यह MQB AO IN platform के अपडेटेड वर्जन पर बेस्ड होगी. इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है जो 110bhp और 200Nm का output जेनरेट करता है. इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-Speed मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक यूनिट शामिल है.upcoming compact suvs in india |
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा आने वाले इस हफ्तों में mahindera XUV300 कॉम्पैक्ट suv का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है. नए मॉडल को इंडिया सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. अपडेटेड XUV300 में खास desinge अपडेट और एक नया फीचर-लोडेड इंटीरियर मिलेगा. XUV300 फेसलिफ्ट का केबिन XUV400 EV के समान हो सकता है. इसमें दो 10.25-inches screen के साथ एक अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट होगा, साथ ही एसयूवी में 360 डिग्री Camera, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर एयर-कॉन वेंट, पैनोरमिक सनरूफ और अन्य फीचर्स मिलेंगे. एसयूवी में मौजूदा इंजन ऑप्शन को बरकरार रखा जाएगा.upcoming compact suvs in india |
किआ क्लैविस
किआ 2024 के लास्ट में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करेगी, जिसकी लॉन्चिंग अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद की जा रही है. इसे किआ क्लैविस कहा जाएगा. यह लाइफस्टाइल एसयूवी कई advance फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस तकनीक, एक बड़ी touch screen इंफोटेनमेंट यूनिट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360 डिग्री कैमरा के साथ आएगी. Kiya क्लैविस कॉम्पैक्ट suv को petrol और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दोनों के साथ पेश किया जाएगा.Rate This Article
Thanks for reading: TOP 3 upcoming compact suvs in india: भारत में 10 लाख से कम कीमत में आने वाली , Stay tune to get latest Blogging Tips.