Yezdi जल्द ही इंडिया बाजार में नई Motorcycle लॉन्च करने की मूड कर रही है, इस बाइक नाम Yezdi Streetfighter 334 होगा. ये नई bike किन-किन फीचर्स से लैस होगी, और साथ इसकी engine power कैसी होगी और इन्हें देश में कब तक लॉन्च किया जा सकता है, इसके बारे में आगे जानिए.
Yezdi की लाइनअप में नई बाइक Yezdi Streetfighter 334 लिस्ट होने वाली है. इसे कुछ समय पहले डीलर इवेंट में देखा जा चुका है. माना जा रहा है कि ये बाइक कुछ महीने बाद भारतीय बाजार में एंट्री कर लेगी. इसमें 334 cc, Single cylinder, liquid cooled engine दिया जा सकता है. डिजाइन की बात करें तो ये सिंगल पीस टक-एंड-रोल सीट के साथ आ सकती है.
Yezdi Streetfighter 334 का इंजन
Yezdi की ये बाइक 334cc इंजन के साथ आएगी. यही इंजन yezdi adventure में भी मिलता है. इसमें डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जाएगा. performance की बात करें तो इसका इंजन 29.3 hp की पावर और 28.2 Nm का torque generated कर सकता है. इसके इंजन को 6-speed gearbox के साथ जोड़ा जाएगा और ये स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आएगा.
Yezdi Streetfighter 334 |
Yezdi Streetfighter 334 के फीचर्स
Yezdi Streetfighter 334 के कई डिजाइन पार्ट्स इसके स्क्रैम्बलर मॉडल से मिलते जुलते हैं. इसमें LED हेडलैंप, Attractive फ्यूल टैंक और LED इंडीकेटर्स दिए जा सकते हैं. Saftey के मामले में ये बाइक 320mm के front disc brake और 240mm के rear disc brake के साथ आएगी. इसमें डुअल anti braking system(ABS) दिया जा सकता है. इसमें आगे की तरफ 19 इंच और back की तरफ 17 इंच के स्पोक व्हील्स दिए जा सकते हैं.
Yezdi Streetfighter 334 |
नई बाइक में ट्विन पॉड एनलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चौड़ा हैंडलबार, बायीं तरफ के स्विचगियर पर टॉगल बटन दी जा सकती है. इसमें telescopic forks और मोनोशॉक यूनिट भी मिल सकती है.
Yezdi Streetfighter 334 का मुकाबला
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला 350 cc engine वाली एंट्री लेवल मोटरसाइकिलों से होगा. इसके कंपटीटर्स की लिस्ट में TVS Ronin, Hero Mavrick 440 और Honda CB350RS से होगा. इस नई मोटरसाइकिल का चेसिस मौजूदा Yezdi Scrambler Model की तरह ही होने की उम्मीद है.
Yezdi Streetfighter 334 |
Yezdi Streetfighter 334 की कीमत
इंडियन बाजार में येज्दी बाइक्स की कीमत 2.06 लाख रुपये से शुरू होती है और 2.20 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Yezdi Roadster है. इसके अलावा कंपनी के पास येज्दी Yezdi Adventure और Yezdi Scrambler हैं. इसके अलावा कंपनी येज्दी roadking मोटरसाइकिल को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. येज्दी बाइक्स का माइलेज 28 किलोमीटर प्रति लीटर से 33 किलोमीटर प्रतिलीटर तक जाता है, ये मोटरसाइकिलों के model पर निर्भर करता है.
Yezdi Streetfighter 334 |
Yezdi Streetfighter 334 की स्टार्ट कीमत 2.10 लाख रुपये (ex-showroom) होने की उम्मीद है. अभी इसके बारे में अभी और ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. यह उम्मीद की जा रही है की यह मोटरसाइकिल इस साल के आखिर या अगले साल लॉन्च की जाने की उम्मीद है.
Rate This Article
Thanks for reading: Yezdi Streetfighter 334: हीरो-होंडा को मिलेगी टक्कर, Stay tune to get latest Blogging Tips.